IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज होगी आज ये उपलब्धियां! शामिल हो जाएंगे इस क्लब में
- byShiv
- 21 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। नागपुर में सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास मैदान पर उतरते ही दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका है।
सूर्यकुमार यादव आज अपना सौवां मैच खेलेंगे। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे अधिक मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक भारत की ओर से उपलब्धि केवल रोहित शर्मा (159), विराट कोहली (125) और हार्दिक पांड्या (124) ही हासिल कर सके हैं।
वहीं पहले मैच में उनके पास ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। टी20 इंटरनेशनल में नंबर 4 पर सूर्या ने अब तक 1657 रन बनाए हैं। तीन रन बनाते ही वह इस नंबर पर रन बनाने के मामले में मैक्सवेल (1659 रन) को पीछे छोड़ देंगे।
PC- punjabkesari.com






