IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20 मुकाबला आज, जाने कितने बजे से शुरू होगा मैच

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज खेला जाएगा। भारत वैसे भी इस सीरीज को पहले ही जीत चुका है। दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से आगे हैं। वहीं चौथा मुकाबला जीतकर टीम सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाना चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब गिनती के दिन ही बचे हैं। वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों के लिए ये मुकाबला बहुत अहम है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए शुरुआती तीन मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से मात दी है। वहीं दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया, इस मुकाबले में भारत को 7 विकेट से जीत मिली है। वहीं तीसरे मुकाबले में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई। दोनों ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया।

pc- espncricinfo.com