IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज, जाने कैसा रहा हैं दोनों टीमों का रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर के जामथा में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड पर मुकाबला खेला जाएगा।

नागपुर के स्टेडियम की पिच पर अब तक स्पिन गेंदबाजों का दबदबा अधिक देखने को मिला है। अब तक यहां पर खेल गए कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 9 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

इसी कारण टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में इस स्टेडियम में अब तक खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर भारतीय टीम अब तक खेले गए 5 मैचों में तीन को जीतने में कामयाब रही है। वहीं दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया का घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन अभी तक भारी ही रहा है। दोनों टीमों के बीच 11 मैच यहां पर खेले गए हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 7  मैचों में जीत दर्ज की है।

PC- espncricinfo.com