India-America: भारत और अमेरिका के बीच आज होगी व्यापार वार्ता, खत्म हो सकती हैं टैरिफ की...
- byShiv
- 16 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को पूरा करने के लिए कोशिश फिर से पटरी पर लौट आई हैं। अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर बातचीत के लिए भारत आ गए हैं। जानकारी के अनुसार लिंच आज व्यापार वार्ता के संबंध में एक-दिवसीय बातचीत करेंगे। लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार की रात भारत पहुंचा है।
पांच दौर की हो चुकी बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रस्तावित व्यापार समझौते पर दोनों देशों के बीच अबतक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, वार्ता का छठा दौर 25-29 अगस्त के बीच होना था लेकिन अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद इसे टाल दिया गया था।
भारत ने क्या कहा
इससे पहले बीटीए पर भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा, हमने पहले भी संकेत दिए हैं कि हमारे बीच बातचीत जारी है, अमेरिका के मुख्य वार्ताकार भारत आ रहे हैं और वह मंगलवार को संभावित परिदृश्य के बारे में चर्चा करेंगे।
pc- Mint