INDVSAUS: भारत आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल आया सामने, पहला टेस्ट मैच होगा 22 नवंबर से

इंटरनेट डेस्क। इस समय विश्वभर के खिलाड़ी इंडिया में आईपीएल का आनंद ले रहे हैं और इसके बाद टी20 वर्ल्डकप की शुरूआत हो जाएगी और उसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इसके लिए शेड्यूल का एलान हो गया है। खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

बता दें की इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट भी होगा। बता दें की ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी।  32 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आखिरी बार 1991-92 में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था।

वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट भी खेलेगी। डे-नाइट टेस्ट को ही पिंक बॉल टेस्ट कहते हैं, डे-नाइट टेस्ट के अलावा इस सीरीज की खास बात यह भी है कि इस बार पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
22 से 26 नवंबर- पहला टेस्ट- पर्थ (डे टेस्ट)
6 से 10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट- एडिलेड ओवल (डे-नाइट टेस्ट)
14 से 18 दिसंबर- तीसरा टेस्ट गाबा, ब्रिस्बेन (डे टेस्ट)
26 से 30 दिसंबर- चौथा टेस्ट एमसीजी, मेलबर्न  (डे टेस्ट)
3 से 7 जनवरी- पांचवां एससीजी, सिडनी  (डे टेस्ट)

PC- NDTV SPORTS