Indvsban: दूसरे टेस्ट में अश्विन के के नाम दर्ज हो सकती हैं ये बड़ी उपलब्ध्यिा, इन खिलाड़ियों को छोड़ सकते हैं पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत जीत चुका हैं और अब सीरीज का अन्तिम मुकाबला कानपुर में कल से शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में रविचन्द्रन अश्विन के पास कुछ उपलब्धिया हासिल करने का मौका होगा। अगर वो इसमें सफल होते हैं तो वो कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे। 

टेस्ट क्रिकेट में स्वदेश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका अश्विन के पास होगा। अभी ये रिकॉर्ड जहीर के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 31 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ स्वदेश में 29 विकेट चटकाए हैं। अब दूसरे टेस्ट में तीन विकेट हासिल करते ही अश्विन, जहीर खान से आगे निकल जाएंगे। 

इनके अलावा भी अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज शेन वार्न, भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और नाथन लियोन को भी पीछे छोडऩे का मौका होगा।  

pc- espncricinfo.com