indvsban: सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली, बस बनाने हैं इतने से और रन

इंटरनेट डेस्क। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। ऐसे में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स है। अब बारी सबसे तेज 27,000 रन बनाने की है। कोहली अपने इस रिकॉर्ड से बस थोड़ा सा ही पीछे हैं और वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं।

बता दें की इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 591 पारियों में 26,942 रन बनाए हैं और उन्हें 27,000 रन बनाने के लिए 58 रन की जरूरत है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 27,000 रन बनाने का कमाल सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में किया था। 

अब विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 58 रन जैसे ही बनाएंगे वो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे और सबसे तेज 27,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

pc- aaj tak