INDVSENG: टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन, रच दिया इतिहास
- byShiv sharma
- 09 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की हालात खराब हैं और उस पर पारी से हार का संकट छाया हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर यह हैं की इंग्लैंड के स्पीडस्टार जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
जी हां आज उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए है। उन्होंने भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासलि की। बता दें की एंडरसन के नाम से मशहूर जेम्स एंडरसन का 700वां शिकार भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव बने।
जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन का 699 नंबर का विकेट शुभमन गिल थे। 41 साल की उम्र में उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया हैं। बता दें की भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही जेम्स एंडरसन को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वो यह इतिहास इसी सीरीज में रच देंगे।
pc- espncricinfo.com