INDVSENG: यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में हांसिल करेंगे ये उपलब्धि! बस करना हैं ये काम
- byShiv sharma
- 05 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने जा रहा है। वैसे टीम इंडिया ने इस सीरीज को पहले ही जीत लिया हैं और टीम इस समय 3-1 से आगे है। वहीं इस सीरीज में भारत की और से यशस्वी जायसवाल 655 रन बनाकर सबसे उपर है। इस सीरीज में जायसवाल ने कई रिकॉर्ड़ तोड़े है।
वहीं अब जायसवाल आखिरी टेस्ट में एक और उपलब्धि हासिल कर सकते है। इस टेस्ट में अब यशस्वी जायसवाल 29 रन बनाते ही नया मुकाम हासिल कर लेंगे। जी हां जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 29 रन और बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे।
इसके अलावा वह मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 साइकिल में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। बता दें की अब तक 8 मैचों में जायसवाल 971 रन बना चुके हैं। 655 रन तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बनाए हैं।
PC- abp news