INDVSNZ: भारत दौर से पहले न्यूजीलैंड टीम को झटका, पूर्व कप्तान पहले टेस्ट से हुए बाहर
- byShiv sharma
- 09 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। लेकिन इस सीरीज के पहले न्यजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार पूर्व कप्तान केन विलियमसन चोटिल हैं और वह देर से भारत आएंगे। वह बेंगलुरु में पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
जानकारी के अनसार वह ग्रोइन में खिंचाव से जूझ रहे हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और 1 नवंबर से मुंबई में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।
ऐसे में खबरों की माने तो न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार को प्रेस रिलीज में बताया कि विलियमसन को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान असहजता महसूस हुई थी। भारत दौरे पर टीम से जुड़ने से पहले उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने उम्मीद जताई कि रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद विलियमसन सीरीज में बाद में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
PC- timesnowhindi.com