indvsnz: रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, कपिल देव सहित इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
- byShiv sharma
- 02 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा ने अपना प्रदर्शन करते हुए कई उपलब्धिया हासिल की। इस दौरान उन्होंने घरेलू टेस्ट में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के अब्दुल कादिर की बराबरी भी की।
बता दें कि दोनों गेंदबाजों के नाम अब घरेलू मैदान पर 12 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है। यह एक कारनामा है जिसने उन्हें टेस्ट स्पिनरों की सर्वकालिक सूची में संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है। वहीं, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिन्होंने 73 घरेलू टेस्ट मैचों में 45 बार पांच विकेट लिए हैं।
घरेलू मैदान पर पांच विकेट के मामले में जडेजा ने कपिल देव, ग्लेन मैकग्रा और वकार युनुस जैसे कुछ अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। सभी स्पिनरों में से सिर्फ सात खिलाड़ी ही उनसे आगे हैं।
pc- espncricinfo.com/