indvssl: भारत के लिए सीरीज जीतना होगा मुश्किल, इतने दिनों के बाद श्रीलंका को मिली जीत

इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को हराकर मैच को अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के लिए यह जीत काफी अहम रही। इसका कारण यह हैं कि श्रीलंका ने काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम को किसी वनडे मुकाबले में हराया है। इससे पहले इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। ऐसे में अब श्रीलंकाई टीम 1-0 से इस सीरीज में आगे हो गई है।

श्रीलंका के लिए आई खुशी
श्रीलंकाई टीम ने आखिरी बार 1108 दिन पहले भारत को वनडे मैच हराया था। यानी कि 23 जुलाई 2021 को भारतीय टीम श्रीलंका से कोई वनडे मैच हारी थी। उसके बाद अब 4 अगस्त 2024 को भारतीय टीम श्रीलंका से मैच हारी है। 

सीरीज नहीं जीत सकेेगा भारत
वहीं टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ ये जो हार मिली है। यह कोई मामूली हार नहीं थी। आपको बता दें कि टीम इंडिया अब इस सीरीज को चाहकर भी नहीं जीत सकेगी। यह सीरीज कुल तीन मैचों की है। जहां पहला मैच किसी ने नहीं जीता और दूसरा मैच श्रीलंका के नाम रहा। ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जीत भी जाती तो यह सीरीज 1-1 से बराबर होगी। 

pc- espncricinfo.com