INDVSSL: सीरीज हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा हुए तेंदुलकर और अजहरुद्दीन के इस क्लब में शामिल

इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को श्रीलंका ने जीत लिया हैं। भारत ने 27 साल बाद श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज गंवाई है। श्रीलंका ने आखिरी मैच 110 रनों से अपने नाम किया हैं। मेजबान श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रन से मात दी थी। वहीं, पहला मुकाबला टाई हो गया था। 

वहीं श्रीलंका के 2-0 से सीरीज जीतने के बाद रोहित ने एक अनचाहे क्लब में एंट्री कर ली है। इस क्लब में रोहित से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी हैं। रोहित श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

श्रीलंका ने पिछले 31 सालों में भारत से सिर्फ तीन वनडे सीरीज जीती हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज 1993 में गंवाई थी। तब अजहरुद्दीन भारत के कप्तान थे। उसके बाद श्रीलंका ने 1997 में सीरीज पर कब्जा जमाया। उस वक्त सचिन कप्तान थे और अब रोहित ने सीरीज गवाई है।

PC- www.espncricinfo.com