IPL 2024: टूर्नामेंट को बीच में छोड़ इंग्लैंड लौटे चार खिलाड़ी, अभी और भी खिलाड़ियों का लगेगा नंबर
- byShiv sharma
- 14 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल अपने पूरे चरम पर हैं और ज्यादातर टीमें इन दिनों प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में है। लेकिन इसके पहले इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने आईपीएल टीमों को तगड़ा झटका दिया है। जी हां इंग्लैंड के 4 क्रिकेटर आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए है, और इतना ही नहीं चार और क्रिकेटर अगले तीन-चार दिन में इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को तो इससे ज्यादा नुकसान नहीं है। लेकिन लेकिन बाकी टीमों को अब नई स्ट्रेटजी से उतरना होगा। माना जा रहा हैं की ये तीनों टीमे तो वैसे भी प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है।
ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आईपीएल बीच में छोड़ने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को नुकसान होगा। विल जैक्स, रीस टॉपली, राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर और पंजाब किंग्स के लियाम लिविंग्सटन इंग्लैंड लौट गए हैं। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के मोईन अली, कोलकाता नाइटराइडर्स के फिल सॉल्ट और पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करेन व जॉनी बेयरस्टो इसी सप्ताह इंग्लैंड लौटेंगे। ऐसे में अब इन टीमों को नए स्टेट्रजी के साथ मैदान में उतरना होगा।
pc- jansatta