IPL 2024: केएल राहुल ने तोड़ा सीएके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड
- byShiv sharma
- 20 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 17वें सीजन में शुक्रवार को सीएसके और लखनऊ के बीच बड़ा ही शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (82) और क्विंटन डिकॉक (54) ने टीम को जीताने में पूरी भागीदारी निभाई। बता दें की इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया।
इस मैच में केएल राहुल ने भी अपनी अर्धशतकय पारी के दम पर एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ा। बता दें की केएल राहुल अब इंडियन प्रीमियर लीग में 25 अर्धशतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल में एमएस धोनी के रिकॉर्ड को ब्रेक किया हैं बता दें की धोनी के अब तक बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में 24 अर्धशतक है।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक हैं, जो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 23 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 21 बार ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
pc- www.espncricinfo.com