IPL 2024: रोहित शर्मा शामिल हुए इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में, इन दिग्गजों के बराबर पहुंचे
- byEditor
- 02 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के इस नए सीजन में सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। बता दें की इस सीजन में मुंबई इंडियंस की लगातार यह तीसरी हार है। मैच के दौरान पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जानकारी के अनुसार अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में रोहित शर्मा ने आरसीबी के दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें की रोहित शर्मा आईपीएल में 17वीं बार जीरों पर आउट हुए है।
दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में 17 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल, पीयूष चावला, मनदीप सिंह और सुनील नरेन आईपीएल में 15-15 बार जीरो पर आउट हो चुके है। बता दें की रोहित शर्मा को सोमवार को खेले गए मैच में ट्रेंट बोल्ट ने जीरो पर आउट कर दिया।
PC- espncricinfo.com