IPL 2024: शिवम दुबे ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, मौजूदा आईपीएल सीजन में कर दिया ये कमाल

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 17वें सीजन में मंगलवार को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से शिकस्त दी। बता दें की इस मैच में  शिवम दुबे ने 51 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली और इसी के दम पर टीम को जीत मिल सकी। इस जीत के साथ ही सीएसके ने आईपीएल के 17वें संस्करण की अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बना ली है।

बता दें की इस मैच मैच में शिवम दुबे ने 5 छक्के और 2 चौके लगाए। उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल के मौजूदा सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आंद्रे रसेल ने अभी तक सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।

उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी। मैच में सीएसके ने गुजरात को जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।

pc- espncricinfo.com