IPL 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
- byShiv sharma
- 16 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा हैं और इसके शुरू होने में अब 5 दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में इस सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बनेंगे और कई टूटेंगे और कई नई चीजे भी देखने को मिलेगी। ऐसे में एक नई खबर यह हैं की आईपीएल के शुरू होने से पहले ही एक दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।
वैसे बता दें कर यह दिग्गज गुजरात टाइटंस के लिए खेलेगा, लेकिन उसने पहले ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर बल्लेबाज मैथ्यू वेड। जी हां मैथ्यू वेड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। हालांकि, 36 वर्षीय बल्लेबाज मैथ्यू वेड वनडे और टी20 खेलते रहेंगे।
वेड साल 2021 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर में 1613 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान चार शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 165 मैचों में 9183 रन बनाए हैं।
pc- www.lokmatnews.in