IPL 2024: पहली बार आईपीएल की मेजबानी करेगा ये स्टेडियम, PBKSvsDC में होगा मुकाबला
- byShiv sharma
- 23 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल की शुरूआत हो चुकी हैं और पहला मैच सीएसके ने जीत लिया हैं, उसके साथ ही आज डबल हेडर का दिन है। 23 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
बता दें की पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चंडीगढ़ के मुल्लनपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज का मैच होगा। यह स्टेडियम पहली बार किसी आईपीएल मैच की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के 23 मैच हुए हैं। 23 मैच में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 15 मैच जीती है।
वहीं बात मौसम की करें तो 23 मार्च को चंडीगढ़ में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा जिससे फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम बराबरी पर नजर आती हैं। दोनों के बीच 32 मैच खेले गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मैच जीते हैं वहीं पंजाब ने भी 16 मैच अपने नाम किए हैं।
pc- jansatta