IPL 2024: जो नहीं कर सका कोई वो कर दिखया विराट ने, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 17वें संस्करण में रविवार को आरसीबी और दिल्ली के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में आरसीबी ने ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 47 रनों से हरा दिया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए गलत साबित हुआ। 

आरसीबी ने दिल्ली के जीतने के लिए 188 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में विराट कोहली ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए। हालांकि फिर भी उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

बता दें की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली का आईपीएल में 250वां मुकाबला रहा। उन्होंने ये 250 मैच आरसीबी की टीम के लिए खेले हैं। कोहली आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 250 मैच एक ही टीम से खेले हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 233 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 211 मैच खेले हैं। 

pc-www.espncricinfo.com