IPL 2024: विल जैक्स ने तोड़ा क्रिस गेल का 10 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड
- byShiv sharma
- 29 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 17वें सीजन में रविवार को आरसीबी और गुजरात आमने सामने थी। इस मैच में धुंआधार बल्लेबाजी देखने को मिली। मैच आरसीबी ने जीत और इस मैच में शतक लगाने वाले विल जैक्स ने गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विल जैक्स के तूफानी शतक ने गुजरात से देखते ही देखते मैच छीन लिया।
बता दें की आखिरी ओवरों में विल जैक्स ने नाबाद 100 रन बनाए और वो भी 41 गेंदों में। इस पारी में उन्होंने 5 चौके, 10 छक्के लगाए। जैक्स की बल्लेबाजी के सामने गुजरात के गेंदबार और फिल्ड परेशान हो गए।
इससे पहले क्रिस गेल ने मचाया था बवाल
बता दें की 10 साल पूर्व विल जैक्स से पहले ऐसी बैटिंग यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने साल 2013 में बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ की थी। बता दें की गेल ने उस में मैच में अर्धशकत के बाद दूसरे पचासे के लिए सिर्फ 13 गेंद ही काम में ली और पूरा शतक कर दिया। लेकिन रविवार को विल जैक्स ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। विल जैक्स ने मैच में अर्द्धशतक पूरा करने के बाद ठीक अगली दस गेंदों के भीतर अगला पचासा पूरा कर लिया।
pc- www.espncricinfo.com