IPL 2025: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही झटका, हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे पहला ही मैच

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल ऑक्शन की तैयारी हो चुकी है। 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इसके बाद 2025 मार्च के आस पास ये टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा। वही आईपीएल के शुरू होने से पहले ही मुंबई टीम को झटका लगा है। जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या पहला मैच ही नहीं खेल सकेंगे। टीम को टूर्नामेंट शुरू होने पर पहले मैच में कप्तान का साथ नहीं मिलेगा। हार्दिक पंड्या शुरुआती पहला मैच नहीं खेल सकेंगे।

दरअसल, हार्दिक पंड्या पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान थे। टीम ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। टीम अपने ओवर तय समय पर पूरा नहीं कर सकी थी। इस तरह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियम के अनुसार, हार्दिक पंड्या को एक मैच का बैन सहना होगा। 

मैच में ओवर समय पर पूरा नहीं करने की वजह से हार्दिक पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा था, जबकि अन्य इंपैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-12 पर 12 लाख या मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगा था। बता दें कि टूर्नामेंट में यह तीसरा मौका था, जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम समय पर ओवर पूरा नहीं कर सकी थी और उसे स्लो ओवर रेट के लिए दंडित किया गया था।

pc- abp news