IPL 2025: एसआरएच ने कर दिया बड़ा कारनामा, हासिल की ये उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सोमवार को बड़ा कारनामा कर दिया। टीम ने वो कर दिखाया जो आज तक इकाना स्टेडियम में कभी नहीं हुआ। टीम ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में किसी टीम ने आईपीएल मैच में 200 से बड़े लक्ष्य को हासिल किया। इससे पहले इस मैदान में सबसे बड़ा सफल रन चेज 199 रन का था।

लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाजी की। मिचेल मार्श और एडेन मार्क्रम के अर्धशतकों और निकोलस पूरन की 45 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत उसने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। 

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्धशतक, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और कमिंदु मेंडिस की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। इकाना में पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्यादा के स्कोर का सफल पीछा किया।

pc- espncricinfo.com