IREvsPAK: बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
- byShiv sharma
- 13 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं और इस सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ये सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब दूसरे आखिरी मैच में जो जीतेगा सीरीज उसके नाम हो जाएगी। बता दें की दूसरे मैच में बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने आयरलैंड को 19 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में कप्तानी में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इस जीत का सबसे बड़ा फायदा कप्तान बाबर आजम को हुआ, जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। बाबर आजम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।
बाबर के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 45वीं जीत दर्ज की। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड युगांडा के ब्रायन मसाबा के नाम दर्ज था। मसाबा के नेतृत्व में युगांडा ने 44 मैच जीते हैं। अब बाबर आजम इनसे आगे निकल गए है।
PC- aaj tak