Israel-Hamas: बाइडेन का बड़ा बयान, कहा - इजरायल ने हमास के समक्ष नई शांति योजना की हैं पेश

इंटरनेट डेस्क। इंजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध शांत हो जाए इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे है। ऐसे में ना तो इजरायल इस जंग से पीछे हटना चाहता है और ना ही हमास। इस बीच दोनों पक्षों के बीच शांति को लेकर एक नई योजना पेश की गई है। खबरों की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि इजरायल ने हमास के समक्ष नई शांति योजना पेश की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके तहत इजरायली बंधकों कि रिहाई और गाजा के रिहायशी इलाकों का पुनर्निर्माण शामिल है। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में कहा कि हर कोई जो शांति चाहता है, उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि इस जंग को खत्म कर दिया जाए। उन्होंने दोनों पक्षों के नेताओं से आह्वान किया है कि इस मौके को मत गंवाए, बाइडेन के मुताबिक, इस प्रस्तावित शांति योजना के पहले चरण में छह हफ्तों का सीजफायर शामिल है।

pc- navbharat