Israel-Hamas: गाजा में कभी भी हो सकता हैं युद्ध विराम, इजरायल तैयार, लेकिन हमास का इंतजार
- byShiv
- 12 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल यु़द्ध को लेकर दोनों के बीच सीजफायर पर चर्चा जोर पकड़ रही हैं और कई देश ऐसा चाहते भी हैं कि इस मामले में शांति हो जाए। ऐसे में गाजा मे युद्ध विराम की उम्मीदें बढ़ गई हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सोमवार को एक प्रस्ताव पास हुआ जिसे इजरायल ने मान लिया है।
हालांकि अभी तक हमास की और से इस पर कोई जवाब नहीं आया है और उसके जवाब का का इंतजार किया जा रहा है। ये नया प्रस्ताव अमेरिका की तरफ से पेश किया गया है। सोमवार को 15 सदस्यीय वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस प्रस्ताव के पक्ष में 14 वोट पड़े जबकि वीटो पावर रखने वाले रूस ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मनसूर ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी लीडरशिप इस प्रस्ताव का स्वागत करती है। इस प्रस्ताव को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 31 मई को परिषद के सामने रखा था। उन्होंने इसे इज़रायल की पहल बताया था। वैसंे अगर हमास मानता हैं तो नए प्रस्ताव के तहत युद्धविराम तीन चरणों में होगा। जो दोनों पक्षों से प्रस्ताव की शर्तों को बिना देरी और बिना शर्त लागू करने का आग्रह करता है।
pc- www-business--standard-com