Israel-Hamas: आईसीजे ने कहा राफा में हमले को रोके, इजरायल ने कहा-युद्ध जारी रहेगा

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के युद्ध को कई अन्य देश रोकने के लिए कोशिश कर चुके है और अब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इजरायल को राफा में जारी हमले को अविलंब रोकने का आदेश दिया है। वहीं खबरों की माने तो इजरायल की ओर से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई है।

इसको लेकर इजरायल की और से कहा गया हैं कि फैसला देने के बाद जज अपने घर जाकर चैन की नींद सोएंगे, जबकि हमास द्वारा बंधक बनाए गए 125 इजरायली अभी भी यातना झेलने को मजबूर हैं। वह हमास के सुरंगों में जिंदगी बिता रहे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल के वॉर कैबिनेट मिनिस्टर बेनी गैंट्ज ने आईसीजे के फैसले को दरकिनार करते हुए कहा कि राफा में जारी हमले को तत्काल रोकने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि जब तक हम बंधकों को छुड़ा कर वापस नहीं ले आते तब तक यह युद्ध जारी रहेगा। युद्ध मंत्री ने कहा कि इजरायल अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

pc- ndtv