Israel-Hamas: गाजा में इजरायल सेना का हमला 60 से ज्यादा लोगों की मौत

इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच शुरू हुआ युद्ध उस दौर में हैं जहां अब कुछ भी सोचना असंभव सा लग रहा है। ऐसे में शांति बहाली की हर कोशिशे अब फेल होती दिख रही है। ऐसे में सीजफायर की बातचीत बेनतीजा होने के बाद से ही इजरायली सेना ने गाजा के अलग-अलग इलाकों में जमीनी और हवाई हमले तेज कर दिए हैं।

इन हमलों में पिछले पिछले 24 घंटों में 63 लोग मारे गए है। इसके साथ ही 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या रविवार को 35 हजार से अधिक हो गई है। इज़रायली सेना ने कहा है कि उसने उत्तरी गाजा में रातोंरात कार्रवाई शुरू कर दी है। मध्य गाजा के जिटौन और पूर्वी रफाह में आईडीएफ जबरदस्त हमले कर रही है।

बता दें की रफाह से फिलिस्तीनियों का पलायन बढ़ गया है। वहीं, इजरायल के सैन्य कार्रवाई के जवाब में हमास ने दक्षिण इजरायल में रॉकेट से हमला किया, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। 

pc- jagran