Israel-Hamas: नेतन्याहू ने कहा है रफाह में लड़ाई अपने अंतिम दौर में, समझौता होता है तो.....

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी यु़द्ध में गाजा में रफाह की भीषण तबाही के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक टीवी इंटरव्यू में बड़ा बयान सामने आया है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि रफाह में लड़ाई अपने अंतिम दौर में है। यहां जल्द ही लड़ाई खत्म हो जाएगी।
उन्होंने साथ ही कहा कि हमास के खिलाफ उनकी जंग तब तक जारी रहेगी, जब तक वो सत्ता से बाहर नहीं हो जाता। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हमास से यदि कोई समझौता होता है, तो वो हमारी शर्तों के अनुसार होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा हमारी शर्तें युद्ध को समाप्त करने के साथ ही बंधकों को छुड़ाना है। इसके साथ ही हमास को गाजा छोड़ना होगा, हम उसे किसी भी हाल में पहले जैसा नहीं रहने देंगे।

pc- jagran