Israel-Hamas: अब मालदीव नहीं जा सकेंगे इजरायल के लोग, मुइज्जू सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का असर अब दूसरे देशो पर भी दिखने लगा है। ऐसे में युद्ध के बीच मालदीव की मुइज्जू सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले का असर इजरायल पर पड़ना तय हैं। जी हां मालदीव सरकार ने पासपोर्ट नियमों में बदलाव करते हुए इजरायली पासपोर्ट पर बैन लगा दिया है।

ऐसे में इस फैसले के बाद अब इजरायल के नागरिक मालदीव नहीं जा सकेंगे। सरकार ने ये फैसला गाजा पर इजरायली सेना के हमले को लेकर मालदीव के लोगों में लगातार बढ़ रहे गुस्से के मद्देनजर लिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मालदीव के गृहमंत्री ने एक आपात प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि आज कैबिनेट ने इजरायली नागरिकों के मालदीव में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कानून में जरूरी बदलाव किए हैं। कैबिनेट ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मंत्रियों की एक विशेष समिति गठित की है। बता दें कि हर साल 10 लाख से ज्यादा पर्यटक मालदीव का रुख करते हैं।

pc- zoom news