Israel-Hamas: गाजा में युद्ध विराम पर फिर मंडराएं संकट के बादल, शुरू हो सकती हैं वॉर
- byShiv
- 25 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम चल रहा हैं लेकिन इस पर एक बार फिर से संकट के बादल मंडरा गए है। जानकारी के अनुसार गाजा में बुधवार को हुए धमाके में एक इजरायली सैनिक घायल हो गया है। इस घटना पर इजरायली सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए फिलिस्तीनी गुट हमास पर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल ने हमले पर जवाबी कार्रवाई करने की भी बात कही है। इससे गाजा में 10 अक्टूबर से लागू नाजुक संघर्ष विराम खतरे में पड़ गया है। इजरायल का हमला गाजा में एक बार फिर लड़ाई की वजह बन सकता है। दोनों पक्षों में सीजफायर के मुद्दे लगातार अविश्वास देखा जा रहा है।
खबरों की माने तो गाजा में बुधवार को यह धमाका तब हुआ, जब हमास के अधिकारी अंकारा में तुर्की के अधिकारियों से संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर चर्चा करने के लिए मिले हैं। इजरायली सेना ने कहा कि एक सैन्य वाहन में ये विस्फोट तब हुआ, जब उसके सैनिक राफा में हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रहे थे। घायल सैनिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
pc- www.aa.com.tr






