Israel-Hamas war: 45 फिलिस्तीनियों की मौत को इजरायल ने माना गलती, नेतन्याहूं ने कहा यह दुखद हैं

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले सात महीनों से चली आ रही इस जंग में कई आम लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस युद्ध की चपेट में दक्षिणी गाजा के राफा शहर में विस्थापित फिलिस्तीनियों के कैंप पर इजरायली हमले में करीब 45 लोगों की मौत हो गई थी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे एक दुखद गलती माना है। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। यहां तक कि उसके कुछ सबसे करीबियों, जैसे अमेरिका ने भी नागरिकों की मौत पर नाराजगी जताई है।

खबरों की माने तो ऐसे में इजरायल का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन कर रहा है जबकि दुनिया की शीर्ष अदालतों में भी उसके खिलाफ आवाजें उठ रही हैं। पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इजरायल से राफा में अपने हमले रोकने के लिए कहा था।

pc- cnn