Israel-Hamas war: नहीं रूकने वाली इस्राइल-हमास जंग, नेतन्याहू ने कर दी अब ये घोषणा
- byEditor
- 20 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है और दोनों की स्थिति को देखते हुए लगता नहीं हैं की ये युद्ध फिलहाल रूकने वाला है। माना जा रहा हैं की आने वाले समय में ये युद्ध और खतरनाक हो सकता है। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर साफ किया कि इस्राइल रक्षा बल राफा में जमीनी अभियान को आगे बढ़ाएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी इस बारे में जानकारी दे दी है। नेतन्याहू ने मंगलवार को विदेश और रक्षा समिति को बताया कि राफा में प्रवेश करने के मामले में अमेरिका के साथ हमारी असहमति है।
गौरतलब है कि सात अक्तूबर से हमास और इस्राइल के बीच से युद्ध जारी है, जब हमास ने इस्राइल पर पांच हजार से अधिक मिसाइलें एक साथ दाग दी थीं। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों अरबो रुपए का नुकसान भी हो चुका है।
pc- CNN