Israel-Iran: इजरायल पर ईरान ने दागी 200 मिसाइलें, कहा -जवाब देंगे तो इजरायल को भुगतने होंगे परिणाम
- byEditor
- 02 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। एक साल से इजरायल और हमास के बीच जो युद्ध चल रहा था वो अब बढ़ चुका हैं और दुनिया में इससे टेंशन बढ़ गई है। बीते 10 दिनों से इजरायल की जंग हिजबुल्लाह से भी चल रही है और उसने लेबनान में ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इस बीच जिस बात का डर था अब वहीं हो गया है।
जानकारी के अनुसार ईरान ने भी इजरायल पर हमला कर दिया। मंगलवार को ईरान ने 200 मिसाइलें दाग दीं। इन मिसाइलों को इजरायल के आयरन डोम सिस्टम ने रोक लिया, लेकिन इस हमले ने दो बड़ी शक्तियों को आमने-सामने तो ला ही दिया है। हालात ऐसे हैं कि अमेरिका ने अतिरिक्त सैनिक भेजने का ऐलान कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वहीं इजरायल ने कसम खाई है कि या तो ईरान ही बचेगा या फिर हम ही रह जाएंगे। यही नहीं ईरान भी 200 मिसाइलों से हमला करने के बाद भी फायर मोड में ही दिख रहा है। खबरों की माने तो ईरान के आर्मी चीफ ने इजरायल को धमकी दी है कि यदि उसने ईरानी हमले के जवाब में एक्शन लिया तो फिर खामियाजा भुगतना होगा।
pc- hindustan