Israel: लेबनान में दाखिल हुई इजराइल की सेना, ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजरायल को मिला अमेरिका का साथ
- byShiv sharma
- 01 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। लेबनान में इजरायल का हमला जारी है। इजरायली सेना ग्राउंड अटैक की शुरूआत कर चुकी है। हालात ऐसे हैं कि विदेशी नागरिकों को भी लेबनान छोड़कर भागना पड़ा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजराइल की सेना लेबनान में दाखिल हो गई है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी।
खबरों की माने तो सेना की और कहा कि सोमवार रात दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने और बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए सीमा से लगे गांवों में लिमिटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया गया है।
जानकारी के अनुसार इजराइली सेना ने कहा कि वे सीमा के नजदीकी गांवों को निशाना बना रहे हैं। यहीं से हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमला करता है। खबरों की माने तो लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजराइल को अमेरिका का साथ मिला है। अमेरिकी विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अगर ईरान, इजराइल पर हमला करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
pc- tv9