Israel: नेतन्याहू के अमेरिका दौरे के दौरान कमला हैरिस का बड़ा बयान, सुनकर इजरायल के पीएम भी रह गए....

इंटरनेट डेस्क। हमास के साथ इजरायल का युद्ध चल रहा है और इस समय इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर है। उन्होंने यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात की है। इस दौरान कमला हैरिस ने युद्ध खत्म कराने पर जोर दिया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा, गाजा की पीड़ा को लेकर वह चुप नहीं रहेंगी, इसके लिए उन्होंने कसम खाई है। दोनों अमेरिकी नेताओं ने युद्ध को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं। कहा कि अब युद्धविराम समझौता करने का समय आ गया है।

हालांकि, कमला हैरिस ने ये भी दोहराया कि इजरायल को भी अपनी रक्षा करने का अधिकार है। बता दें कि पिछले 9 महीने से इजरायल का गाजा के साथ युद्ध चल रहा है। युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका ने पहले भी दबाव बनाया था। अब भी इसी बात को दोहराया जा रहा है। 2020 के बाद नेतन्याहू की चार साल बाद अमेरिका की यह पहली यात्रा है।

pc- one india hindi