Jaipur Fire News: एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, कई अभी भी वेंटिलेटर पर लड़ रहे जिंदगी की जंग, देखे वीडियो

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के भांकरोटा में एलपीजी टैंकर में से  हुए अग्निकांड में शनिवार सुबह तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 घायलों का अब भी उपचार जारी है। कई घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इनमें से कुछ वेंटिलेटर पर हैं, जबकि कुछ 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं। एसएमएस हॉस्पिटल की तरफ से बर्न वॉर्ड की एक लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें 8 लोगों की मौत का जिक्र है। एक दिन पहले अस्पताल प्रशासन ने 5 अन्य शव लाए जाने की पुष्टि की थी।

हादसे में एक रिटायर्ड आईएएस भी मिसिंग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास शुक्रवार सुबह हुए अग्निकांड में कुल 37 वाहन चले थे। इनमें से एक गाड़ी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की थी। जब प्रशासन की टीम ने वहां जाकर देखा तो वो उसमें नहीं थे, हादसे में जिन घायलों की पहचान हुई है, उस लिस्ट में भी उनका नाम नहीं है,. ऐसे में प्रशासन उनकी तलाश कर रहा है।

कैसे हुआ था हादसा?
जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी से भरे एक टैंकर को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिसकी वजह से गैस लीक हो गई, और उसने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की आग की लपेट 200 फीट उपर तक दिखाई देने लगी। इतना ही नहीं आग ने 200 मीटर के एरिया को खाक कर दिया। वहां से गुजर रही एक बस सहित अनेक ट्रक, कार, बाइक आग की चपेट में आ गई।

pc- MSN