Jaipur: जेडीए की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, तोड़ डाले पूर्व विधायक और डीजीपी के बंगले भी, एक ही दिन में कर डाली 90 प्रतिशत कार्रवाई
- byShiv
- 10 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में बुधवार को झारखंड तिराहे से 200 फीट बायपास तक सड़क की चौड़ाई 160 फीट करने के लिए जेडीए ने बुलडोजर चलाना शुरू किया तो कई बड़ी बड़ी इमारते धाराशाही हो गई। शाम होने से पहले-पहले 90 प्रतिशत कार्रवाई पूरी कर ली गई, विरोध भी हुआ, अब 10 प्रतिशत स्ट्रक्चर को कोर्ट स्टे और अन्य दस्तावेज के चलते छोड़ दिया गया। सिरसी रोड पर ढाई किलोमीटर के एरिया में चली कार्रवाई के दौरान रिटायर्ड डीजीपी नवदीप सिंह ने अपनी प्रोपर्टी का अवैध हिस्सा तोड़े जाने पर विरोध जताया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया तो वहीं, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया।
रोते बिलखते दिखे लोग
जानकारी के अनुसार जब जेडीए कार्रवाई कर रहा था तब अपने आशियानों को उजड़ता देख कई महिलाएं रोती-बिलखती रही। बावजूद इसके जेडीए टीम ने एक ही दिन में चिह्नित अतिक्रमण का 90 फीसदी ध्वस्त कर दिया। जेडीए सचिव निशांत जैन ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 90 फीसदी अतिक्रमण को हटा दिया गया है।
क्या किया जा रहा हैं
बता दें कि मौके से करीब 274 निर्माण हटाते हुए 200 फीट बाइपास तक सड़क को 160 फीट चौड़ा किया जाना है। इस कार्रवाई में कांग्रेस के पूर्व विधायक परम नवदीप सिंह का अस्पताल और पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह के घर पर जेडीए की कार्रवाई हुई। जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनन्दी ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की पालना में ये कार्रवाई की जा रही है, इसके लिए जेडीए की ओर से पांच टीमें बनाई गई हैं।
pc- ndtv raj