JEE Advanced 2024: 17 मई को जारी होंगे एडमिट कार्ड, 26 मई को होगी परीक्षा

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। ऐसा इसलिए की इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तो समाप्त हो चुकी है। लेकिन अब  दिन नजदीक आते जा रहे है और अब एडमिट कार्ड जारी होंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पिछले साल इस परीक्षा के लिए 1.89 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इस बार 2.50 लाख स्टूडेंट्स को एलिजिबल घोषित किया गया है।

हालांकि कल तक 1.75 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन पूरे आंकड़े अभी सामने नहीं आए है। जानकारी के अनुसार देश की 23 आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए अब एडमिट कार्ड 17 मई को जारी होंगे।  इसके बाद 26 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक यह परीक्षा होगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह परीक्षा देश के 222 शहरों में आयोजित की जाएगी, इसके अलावा विदेश के भी 3 शहरों में आयोजित की जाएगी।  आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 आईआईटी में एडमिशन दिया जाता है।

pc- jagran english