Job Alert 2024: अकाउंट ऑफिसर के पद पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आवेदन

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर जॉब के लिए कोई अच्छी जगह काम करने की सोच रहे हैं तो फिर आसाम राज्य में असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकली है। जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कर सकते है। ये वैकेंसी असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली है। 

पदों का नाम- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
कुल पदों की संख्या-  69 पद
असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर क्लास 3 पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 15 जून 2024 को 
आवेदन की लास्ट डेट -  14 जुलाई 2024 हैं
आवेदन- ऑनलाइन कर सकते हैं
आयु सीमा- 21 से 38 साल
शैक्षिक योग्यता-   मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत  अंकों के साथ ग्रेजुएशन
सैलरी- 25000 से रुपए से लेकर 92000 तक
ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट apscrecruitment.in. देख सकते है।