Jokes: संता- मेरी बीवी इतना , मजाक करती है कि क्या बताऊं। बंता- कैसे? पढ़ें आगे...
- byShiv
- 01 Mar, 2025

Joke 1:
कुछ अमीरों की चर्चा…
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख का तो किसी ने 50 लाख का...
और जब यही बात एक गांव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मैं जहां सुबह लोटा लेकर जाता हूं उस खेत की कीमत 7 करोड़ है।
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज बदल देते है !!
Joke 2:
आत्म हत्या दो प्रकार की होती हैं...
पहली ( तेज और आसान )
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ।
दूसरी ( धीमी और दर्दनाक )
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो।
Joke 3:
एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था।
लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर
तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता!
Joke 4:
संता की मजाकिया बीवी संता- मेरी बीवी इतना
मजाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता- कैसे?
संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख
कर पूछा मैं कौन? तो वो बोली 'दूध वाला।'
Joke 5:
चिंटू : ओए तेरा सिर कैसे फट गया?
मिंटू : चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था।
चिंटू : लेकिन उसमें सिर कहां से आया?
मिंटू : बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा
कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो।
Joke 6:
लड़की एटीएम के पास लंकेश पंडित से कहती है –
भाई साहब,मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
आप मेरी मदद कर दीजिए…!
लंकेश ने लड़की को एक जोर की लात मारी
लड़की गिर गई…!
लंकेश (लड़की से) – आपका बैलेंस तो बहुत खराब है…