क्या India-Pakistan के बीच जल्द ही खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज? पीसी प्रमुख ने बोल दी ये बात


इंटरनेट डेस्क। दर्शक भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने को लेकर हमेशा उत्सुक रहते हैं। अब दोनों ही टीमों का मैच दर्शकों को इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में देखने को मिलेगा। इसी बीच दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ी खबर आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 11 सालों से कोई भी द्वपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने इस संबंध में एक बड़ा बयान दिया है।

खबरों के अनुसार, जका अशरफ ने भारत और पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज को लेकर कहा कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार हैं। जका अशरफ ने कहा है कि पीसीबी और बीसीसीआई को इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए बस अपने-अपने देश की सरकारों से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच अन्तिम बार द्विपक्षीय सीरीज जनवरी 2013 में खेली गई थी। पाकिस्तान ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए इस दौरान भारत का दौरा किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनीति संबंध खराब होने के कारण टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें