Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, अब होगी पूछताछ
- byShiv
- 26 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबते कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। लगातार बढ़ रही मुसीबतों में अब सीबीआई ने अपनी तरफ से जांच बढ़ाते हुए केजरीवाल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने अदालत की इजाजत के बाद गिरफ्तार किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को पूछताछ की इजाजत दे दी है।
कार्ट में किया पेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केजरीवाल से मंगलवार को भी पूछताछ हुई थी। अब सीबीआई अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। सीबीआई ने रिमांड के लिए अरविंद केजरीवाल को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने पूछताछ के लिए अदालत से अरविंद केजरीवाल की हिरासत मांगी। इस पर अदालत ने मंजूरी दे दी है। फिलहाल, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट और आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीबीआई ने जेल में की पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की और आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद आज कोर्ट में केजरीवाल को पेश किया गया। अब यह तो तय हैं कि केजरीवाल का दिल्ली शराब नीति मामले में कुछ समय के लिए तो बाहर आना मुश्किल है। बता दें की केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी, लेकिन ईडी दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंच गई और जमानत पर रोक लगवा दी।
pc-moneycontrol.com