Kejriwal: केजरीवाल की बढ़ने लगी मुश्किलें, ईडी के बाद अब कोर्ट ने जारी कर दिया इस मामले में समन
- byEditor
- 08 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की और से जारी हो चुके आठ समन के बाद भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने कोर्ट में इसकी शिकायत की और वो भी एक बार नहीं दो बार। ऐसे में अब जांच के घेरे में आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को फिर से समन जारी किया है।
बता दें की कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है। उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है। अगर अब भी केजरीवाल पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
बता दें की ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए एक कोर्ट में नई शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला लिया है।
pc- aaj tak