Kolkata: भीषण अग्निकांड में अबतक 8 लोगों की जलकर मौत, शवों की शिनाख्त होना मुश्किल, नहीं पाया जा सका 15 घंटे से आग पर काबू
- byShiv
- 27 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। कलकता के महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में गणतंत्र दिवस की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। यहां एक प्रसिद्ध मोमो चेन के कारखाना व गोदाम और डेकोरेटर गोदाम में भीषण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 15 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
8 लोगों की मौत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रशासन ने अब तक 8 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है, जबकि 20 लोग अब भी लापता हैं। परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार तड़के लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां लगातार मशक्कत कर रही हैं। गोदामों में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लपटें इतनी भयावह थीं कि अंदर फंसे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
शवों की शिनाख्त होना मुश्किल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद शव इस कदर झुलस चुके हैं कि उनकी शिनाख्त करना फिलहाल असंभव है। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों और रोबोटिक कैमरों की मदद ली जा रही है। इस त्रासदी में सुरक्षा की भारी चूक सामने आई है। लापता कर्मचारी पंकज हलदार के परिजनों के अनुसार, तड़के 3.30 बजे पंकज ने फोन पर बताया था कि फैक्ट्री का मुख्य गेट बाहर से बंद है और हम दीवार तोड़कर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
pc- naidunia






