Krrish 4: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 में नजर आ सकती हैं अब ये अभिनेत्री
- byShiv sharma
- 18 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 का हर किसी को इंतजार है। राकेश रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष की तीन सफलता के बाद अब बारी चौथे की है। पिछले 11 सालों से कृष 4 का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन कई खबरें इसको लेकर आती रहती है। वैसे यह तो फाइनल हो गया है कि कृष 4 बन रही है और तीनों फिल्मों की तरह सुपरहीरो भी ऋतिक रोशन ही बनेंगे, लेकिन हीरोइन कौन होगी? इस पर थोड़ा सस्पेंस बना है। मगर अब हीरोइन पर भी चर्चा शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब कृष 4 आ रही है, लेकिन इसमें न प्रियंका होंगी और ना ही कंगना रनौत। राकेश रोशन की फिल्म कृष 4 में ऋतिक रोशन के अपोजिट कंगना रनौत या प्रियंका चोपड़ा का पत्ता साफ लग रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि कृष 4 में बॉलीवुड की स्त्री यानी श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। यह चर्चा एक्ट्रेस के एक बयान के बाद शुरू हुई है।
pc- mpbreakingnews.in