Lakhpati Didi Yojana: जान ले आप भी इस योजना के बारे में और किस तरह उठा सकते हैं इसका लाभ

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार से लेकर राज्य की सरकारें महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। उनमें से ही एक हैं लखपति दीदी योजना। इस योजना में बहनों और बेटियों को आर्थिक स्तर पर मजबूत करके उनके पूरे परिवार और आने वाली पीढ़ियों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाता है। लखपति दीदी योजना महिलाओं के लिए एक खास तरह का स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना चाहती है।

स्वयं सहायता समूह से जुड़े
अगर आप भी लखपति दीदी योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना है। इसके बाद अगर कोई महिला अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है तो उसे अपने क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में जाकर जरूरी दस्तावेज और अपने बिजनेस प्लान को जमा करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन
लखपति दीदी योजना में 18 से लेकर 50 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। वे महिलाएं जिनके परिवार में किसी की सरकारी नौकरी नहीं है वे इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकती हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को लोन भी दिया जाता है।

pc- news18 hindi