Lok Sabha Elections 2024: पीओके को वापस भारत में मिलाने के बयान पर अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- पाक ने चूड़ियां नहीं पहनी
- byShiv
- 06 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावो का माहोल और ऐसे में समय में हर कोई ऐसे बयान देने से बचता हैं जो उनके लिए परेशानी बन जाए। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख नेता फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दे दिया है। जी हां देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा और हम पीओके वापस लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मुद्दे पर अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो फारूक अब्दुल्ला ने राजनाथ सिंह के बयान पर कह दिया कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। इसके साथ ही अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35( ए) हटाने को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। ऐसे में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पीओके को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कहा कि अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं तो आगे बढ़ें। हम रोकने वाले कौन होते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन याद रखें, पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं। उसके पास परमाणु बम हैं, और दुर्भाग्य से, वह परमाणु बम हम पर ही गिरेगा। वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा के बाद केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी।
pc- aaj tak