लोकसभा चुनाव 2024ः आखिरी चरण के चुनाव सेे पहले पीएम ने तेजस्वी से क्यों कहा कि अब जमानत और अमानत पर ध्यान दे?

इंटरनेट डेस्कलोकसभा चुनावों के लिए आखिरी चरण का चुनाव बचा हैं और वो भी 1 जून को समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही देश में लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे और 4 जून को परिणाम भी आ जाएंगे। लेकिन अभी उसके पहले लास्ट चरण का चुनाव बाकी है और उसके लिए चुनाव प्रचार भी। ऐसे में प्रचार प्रसार में अभी भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने भाषणों में लगातार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और निर्णय पर सवाल उठाते रहे हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र जारी किया है।

क्या लिखा हैं पत्र में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेजस्वी यादव ने पत्र में जातिगत गणना, संविधान, निजी क्षेत्र में आरक्षण समेत उन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से अपना पक्ष रखकर देश को बताने की मांग उठाई है। तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा कि चुनावी मौसम में ही आप बिहार आते हैं। एक बार फिर आपने सभी लोगों को भ्रमित करने की असफल कोशिश की। 

क्या मांग उठाई हैं पत्र में
मैं आपके समक्ष कुछ बातें रखना चाहता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री जी! आपको याद होगा कि बिहार से हम सब अगस्त 2021 में आपके पास जातिगत जनगणना की मांग को लेकर आए थे। नीतीश  जी की जदयू समेत और भी दल मेरी इस मांग के पक्ष में थे। जातिगत जनगणना का प्रस्ताव मेरी ही पहल पर सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा में पास कराया गया। उन्होंने आगे लिखा कि हम सभी ने मिलकर आपसे जातिगत जनगणना की मांग की थी, लेकिन आपने एकदम हमारी यह मांग ठुकरा दी थी। 

दौर पर पीएम क्या बोल गए थे
वहीं चुनाव प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए यह तक कह दिया था कि अब उन्हें जमानत और अमानत पर ध्यान देना है। इस बयान के बाद बिहार में सियासी खलबली मच गई है। बता दें की लालू यादव चारा घोटाला सहित कई केस में अभी जमानत पर है और कई मामलों में तेजस्वी से भी पूछताछ हो चुकी है। ऐसे में फिर से ये खलबली शुरू हो गई हैं की चुनावों के बाद कही लालू फिर तो अंदर नहीं जा रहे हैं। इसके बाद ही तेजस्वी नेे पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

pc- www.thehindu.com,the week,the hindu, ndtv