Lok Sabha Elections 2024:परिणामों से पहले कांग्रेस और भाजपा पहुंची चुनाव आयोग, रख दी ये शर्तें, आज ईसी कर सकता हैं...
- byShiv sharma
- 03 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का चुनावों का दौर समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही अब हर किसी को चुनाव परिणाम का इंतजार है। वैसे एग्जिट पोल का आ चुके हैं और भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है। ऐसे में अब 4 जून को परिणाम के साथ ही साफ हो जाएगा की भाजपा को कितनी सीटें मिल रही है। लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर चार जून को काउंटिंग होनी है। उससे पहले रविवार को कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल काउंटिंग की शर्ते लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंचा है। जिसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में बीजेपी का भी प्रतिनिधिमंडल आयोग के पास अपनी शर्तें लेकर गया है।
क्या हैं शर्तें
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन शर्तों के बीच 4 जून को होने वाली काउंटिंग से पहले सोमवार को चुनाव आयोग यानी के आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमें आयोग कुछ बड़े ऐलान भी कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में बीजेपी के प्रति प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों से रविवार को मुलाकात की। इस दौरान उनकी ओर से चुनाव आयोग के सामने चार मांगे रखी गई हैं। इसको लेकर केंद्रीय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि बीजेपी ने आयोग से मांग की है कि प्रत्येक अधिकारी को काउंटिंग से जुड़ी जानकारी हो और चुनाव आयोग के सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। दूसरी मांग मतगणना और परिणाम की घोषणा के दौरान चुनावी प्रक्रिया के संरक्षण में हो। चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के व्यवस्थित प्रयासों का संज्ञान लिया जाए, दोषी पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई हो।
इंडिया गठबंधन ने भी की थी मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के तहत विभिन्न दलों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को ही चुनाव आयोग से मुलाकात की थी, जिसमें पोस्टल बैलट को चुनाव परिणाम में अहम बताते हुए मांग की गई थी कि पोस्टल बैलट के चुनाव परिणाम अलग से घोषित किया जाएं।
pc- the wire,a.wikipedia.org,tv9